Chidiya Aur Bandar-Panchtantra
चिड़िया और बन्दर-पंचतंत्र-The Bird and the Monkey Story In Hindi
एक जंगल में किसी एक पेड पर गौरैया का घोंसला था। एक दिन कडाके की ठंड पड रही थी। ठंड से कांपते हुए तीन चार बंदरो ने उसी पेड के नीचे आश्रय लिया। तभी एक बंदर ने बोला “कहीं से आग तापने को मिले तो ठंड दूर हो सकती हैं।”
तभी दूसरे बंदर ने सुझाया “देखो, यहां कितनी सारी सूखी पत्तियां गिरी पडी हैं। इन्हें इकट्ठा कर हम ढेर लगाते हैं और फिर उससे आग लगाने का उपाय सोचते हैं।”
बंदरों ने सूखी पत्तियों का एक बड़ा सा ढेर बनाया और फिर गोल दायरे में बैठकर यह सोचने लगे कि ढेर को कैसे सुलगाया जाए। तभी एक बंदर की नजर दूर हवा में उडते एक जुगनू पर पडी और वह उछल पडा। और उधर ही दौडता हुआ चिल्लाने लगा “देखो, हवा में चिंगारी उड रही हैं। इसे पकडकर ढेर के नीचे रखकर फूंक मारने से आग सुलग जाएगी।”
“हां हां!” कहते हुए बाकी बंदर भी उधर ही दौडने लगे। पेड पर अपने घोंसले में बैठी गौरैया यह सब देख रही थे। उससे चुप नहीं रहा गया। वह बोली ” बंदर भाइयो, यह काई चिंगारी नहीं हैं बलकी यह तो एक जुगनू हैं।”
तभी एक बंदर क्रोध से गौरैया की ओर देखकर गुर्राया “मूर्ख चिडिया, चुपचाप अपने घोंसले में ही दुबकी रह। हमें सिखाने चली हैं।”
इस बीच एक बंदर उछलकर उस जुगनू को अपनी हथेलियों के बीच कटोरा बनाकर कैद करने में सफल हो गया। जुगनू को ढेर के नीचे रख दिया गया और सारे बंदर लगे चारों ओर से उस पत्तियाें के ढेर में फूंक मारने।
गौरैया ने सलाह दी “भाइयो! आप लोग बहुत बड़ी गलती कर रहें हैं। जुगनू से आग नहीं सुलगेगी। दो पत्थरों को टकराकर उससे चिंगारी पैदा करके आग सुलगाइए।”
बंदरों ने उस गौरैया को घूरा। लेकिन आग नहीं सुलगी तो गौरैया फिर से बोल उठी “भाइयो! आप मेरी सलाह तो मानिए, कुछ नही तो कम से कम दो सूखी लकडियों को ही आपस में रगडकर देखिए।”
सारे बंदर आग न सुलगा पाने के कारण पहले ही खीजे हुए थे। तभी एक बंदर क्रोध से भरकर आगे बढ़ा और उसने गौरैया को पकड़कर जोर से पेड के तने पर दे मारा। गौरैया फडफडाती हुई नीचे गिरी और मर गई।
--------------------------------------
१. बिना मांगे किसी को भी सलाह नहीं देनी चाहिए, खासकर मूर्ख व्यक्ति तो तो बिलकुल भी नहीं।
२. और मूर्खों को सीख या सलाह देने का कोई लाभ नहीं होता। उल्टे सीख देने वाले को ही पछताना पडता हैं।
--------------------------------------
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें